संत कबीर नगरः जिले के धनघटा थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में धनघटा थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल थाने में बैठकर लुंगी-बनियान पहनकर महिला फरियादियों की फरियाद सुनते हुए दिखाई दे रहे हैं. हेड कांस्टेबल की इस हरकत ने सिर्फ वर्दी को ही नहीं शर्मसार किया है, बल्कि मर्यादाओं को भी तार-तार कर दिया है.
हेड कांस्टेबल के जनता दरबार का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पूरे मामले पर सीओ धनघटा ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
लुंगी और बनियान में शिकायत सुनने का वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि वायरल वीडियो धनघटा थाने का है. जो बुधवार देर शाम का बताया जा रहा है. बताया जाता है कि धनघटा थाने में कुछ महिला फरियादी अपनी फरियाद लेकर थाने आईं थीं. इसी दौरान हेड कांस्टेबल अमरेंद्र सिंह बघेल ड्यूटी के दौरान अपनी कुर्सी पर लूंगी और बनियान में बैठे मिले. साथ ही उसी अवस्था में महिला फरियादियों से बातचीत की.