उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: पासबुक मांगने पर युवक को ग्राम प्रधान और उसके सहयोगियों ने पीटा - धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में ग्राम प्रधान की दबंगई देखने को मिली है. धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के रैधर पार गांव में एक युवक ने जब ग्राम प्रधान से अपना पासबुक मांगा तो प्रधान ने उसके साथ गाली गालौज की. इतना ही नहीं, प्रधान ने फिर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर युवक के घर पर जाकर उसको जमकर पीटा और 5 राउंड हवाई फायरिंग भी की.

gram pradhan beat up young man in sant kabir nagar
संत कबीर नगर में ग्राम प्रधान ने युवक को पीटा.

By

Published : May 12, 2020, 12:00 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगर: लॉकडाउन के दौरान एक ग्राम प्रधान की दबंगई सामने आयी है. जहां बस पासबुक मांगने पर ग्राम प्रधान और उसके सहयोगियों ने युवक के घर पर चढ़कर हवाई फायरिंग की और जमकर मारपीट की. इस दौरान फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके से एक टूटी हुई राइफल बरामद की है.

दबंग ग्राम प्रधान ने युवक के साथ की मारपीट.

यह पूरा मामला धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के रैधर पार गांव का है. जहां रविवार देर रात अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव सहम गया. पीड़ित शुभम ने बताया कि, 'मैं अपने घर के बाहर खड़ा था. उसी समय ग्राम प्रधान शराब पीकर मेरे घर के सामने से जा रहा था, तो मैंने उससे अपना जनधन खाते का पासबुक मांगा, लेकिन वह हमारे साथ गाली गलौज करने लगा.'

शुभम ने बताया कि, 'जब मैंने कहा कि गाली क्यों दे रहे हो, तो इस पर प्रधान ने अपने सहयोगियों को बुलवाया और राइफल लेकर मेरे घर पर आ गया. प्रधान ने मेरे और मेरे पिता के साथ मारपीट की और पांच राउंड फायरिंग भी की. भागते समय हमने उसकी राइफल और गाड़ी को छीन लिया. राइफल को तोड़ दिया गया है.'

संतकबीरनगर: हाय रे बिजली विभाग ! कनेक्शन दिया ही नहीं, भेज दिया एक लाख बिल

एसपी असित श्रीवास्तव ने बताया कि, 'दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराकर अभियोग पंजीकृत किया गया है. इसमें जो ग्राम प्रधान था, उसकी लाइसेंसी बंदूक मौके पर टूटी हुई मिली थी. दूसरे पक्ष का आरोप था कि इस बंदूक से उसके घर पर चढ़कर हमला किया गया है. इसमें दोनों पक्षों का अभियोग पंजीकृत है. लाइसेंसी अस्त्र का अगर दुरुपयोग पाया जाता है तो इसके निरस्तीकरण की भी कार्रवाई की जाएगी.'

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details