संत कबीर नगर: योगी सरकार भले ही भ्रष्टाचार को लेकर सख्त हो, लेकिन जिले में घोटालेबाजों का बोलबाला दिख रहा है. यहां पर ग्राम प्रधान ने अधिकारियों की मिलीभगत से गांव में सिर्फ कागजों पर ही विकास कार्य दिखाकर लाखों रुपये के सरकारी धन का घोटाला किया है.
संत कबीर नगर: अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ लाखों का गबन - सरकारी रुपये गबन हो गए
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में ग्राम प्रधान पर लाखों रुपये के घोटाले का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान ने सिर्फ कागजों पर ही विकास कार्य कराया है. वहीं प्रधान की इस कारस्तानी में अधिकारियों की मिलीभगत की बात भी सामने आ रही है.
मामला जिले के सेमरियावां ब्लॉक अंतर्गत परसादपुर गांव का हैं, जहां गांव के विकास का कार्य महज कागजों पर ही हो रहे हैं. वहीं इस हकीकत को धरातल पर दिख रही तस्वीर बखूबी बयां कर रही है. गांव प्रधान ने अधिकारियों की मिली भगत से लाखों रुपये गबन कर लिए. गांव में बने प्राथमिक विद्यालय के चारों तरफ बाउंड्रीवाल का काम दिखाकर सचिव और प्रधान ने लाखों रुपये निकाल लिए, जहां निर्माण के नाम पर एक ईंट तक भी नहीं है.
वहीं गांव में एक इंटरलॉकिंग की सड़क को भी कागजों पर ही बनाया गया है. गांव के बाहर एक पुल पर मरम्मत के नाम पर एक साल ने लाखों का बंदरबांट हो रहा है. पुल पर सालों से एक ईंट तक नहीं रखी गई है, लेकिन कागजी रूप से सारा कार्य जारी है. ग्राम प्रधान ने बताया कि उन्हें धोखे में रखते हुए पैसे निकालकर गबन किया गया है. साथ ही प्रधान ने भी अपनी गलती को मानते हुए अपना खेत बेचकर जल्द ही सभी निर्माणकार्य को पूरा कराने की बात कही है. इस पूरे मामले में सीडीओ अतुल मिश्रा ने जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.