संतकबीरनगर: कोरोना महामारी को लेकर जहां पूरे देश में लॉकडाउन है और लोग एक साथ मिलकर इस महामारी से लड़ाई लड़ रहे हैं. साथ ही इस महामारी से बचाव के लिए जहां जगह-जगह दवा का छिड़काव किया जा रहा है.
संतकबीरनगर: सरकारी दफ्तरों को प्रशासन ने करवाया सैनेटाइज
उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में कोरोना वायरस से बचाव के चलते प्रशासन ने सरकारी दफ्तरों को सैनेटाइज कराया है. कर्मचारियों ने अग्निशमन की गाड़ी से सभी सरकारी दफ्तरों में सैनेटाइजर दवा का छिड़काव किया है.
वहीं लोगों को इसके बचाव के उपाय भी प्रशासन की ओर से बताए जा रहे हैं. इसको लेकर जिले के सभी सरकारी दफ्तरों को अग्निशमन विभाग की ओर से सैनेटाइज किया गया. सभी दफ्तरों में पहुंचकर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने सरकारी भवनों और दफ्तरों को सैनेटाइज किया.
अग्निशमन विभाग के कर्मचारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि प्रशासन के आदेश पर सभी सरकारी भवनों और अस्पतालों को सैनेटाइज करने का आदेश दिया गया है, जिसको लेकर सभी सरकारी दफ्तरों और अस्पतालों को सैनेटाइज करने का काम किया जा रहा है.