संत कबीर नगरःपूरा मामला जिले के धनघटा थाना क्षेत्र का है. जहां लगभग 10 से 12 साल पहले एक युवती का अपने ही गांव के रहने वाले युवक से स्कूल के दौरान प्यार हो गया. इसी बीच युवती की शादी तय हो गई और वह अपने ससुराल भी चली गई, लेकिन युवक ने उसका पीछा नहीं छोड़ा.
युवती ने बताया कि उसके पति को फोन कर उल्टी सीधी बातें करता. इसकी वजह से युवती की शादी टूट गई और वापस अपने घर आ गई. वहीं युवक की भी शादी तय हो गई. युवती को जब युवक की शादी की बात पता चली तो वह शादी समारोह में पुलिस के साथ पहुंच गई.
इसके बाद युवक की जिस युवती से शादी हो रही थी उसके परिवार वालों ने रिश्ता तोड़ लिया और शादी में हुए खर्चे को भी युवक के परिवार वालों से वसूलने का मांग की. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने किसी भी तरफ से तहरीर न मिले की बात कही है.
युवक ने भी युवती से अपने प्रेम संबंध को स्वीकर किया है. युवक ने बताया कि युवती ने अपने पति को छोड़ दिया था और दूसरों के बहकावे में आकर उसने यह कदम उठाया है. साथ ही युवक ने यह भी कहा की युवती ने शायद पैसे के लिए यह सब किया है. उसने बताया कि युवती बचपन में भी उससे पैसे मांगती थी.
अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव ने बताया कि 112 पर एक महिला की कॉल आई थी. वहां सूचना प्राप्त हुई कि कोई प्रेम संबंध का मामला है. पुलिस मौके पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पहुंची थी.