संतकबीरनगर: जिले के दुधारा में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना शुक्रवार रात की है. युवती ने पिता के साथ थाने पहुंच कर इंसाफ की गुहार लगाई. पुलिस ने आराेपी मेडिकल स्टाेर संचालक पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है. आराेपी पीड़िता के गांव का ही रहने वाला है.
दुधारा इलाके के एक गांव निवासी पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी 25 वर्षीय बेटी शुक्रवार की रात घर के बगल खाली पड़े मकान के पास घूमने गई थी. इस दौरान गांव के रहने वाले सनोज ने अकेला देखकर उसे दबाेच लिया. आराेप है कि सनाेज ने उसके साथ दुष्कर्म किया. बेटी के शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंच गए. इसके बाद युवक फरार हो गया.