संत कबीरनगर : लोकसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में है. कुछ ही घंटों के बाद मतगणना शुरू होने वाली है लेकिन उससे पहले ही संत कबीरनगर में स्ट्रांग रूम पर हंगामा हो गया. मतगणना स्थल पर पहुंचे गठबंधन समर्थकों ने ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.
संत कबीरनगर : स्ट्रांग रूम पर गठबंधन समर्थकों का हंगामा, कहा- प्रशासन ने बंद कर दिया CCTV कैमरा - स्ट्रांग रूम पर गठबंधन समर्थकों का हंगामा
यूपी के कई जिलों में ईवीएम बदलने और उससे छेड़छाड़ को लेकर विपक्ष आरोप लगा रहा है. इस सबके बीच संत कबीरनगर में भी गठबंधन समर्थकों ने प्रशासन पर स्ट्रांग रूम का कैमरा बंदकर ईवीएम में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.
यूपी के कई जिलों में ईवीएम बदलने और उससे छेड़छाड़ को लेकर विपक्ष आरोप लगा रहा है. वहीं आज संत कबीरनगर जिले में भी स्ट्रांग रूम के बाहर गठबंधन के लोगों ने जमकर हंगामा काटा. उनका आरोप है कि कंट्रोल रूम में लगाया गया सीसीटीवी कैमरा लगभग 1 घंटे से बंद है. जब इसकी प्रशासन को लगी तो मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया. एसडीएम खलीलाबाद एसपी सिंह ने बताया कि बिजली जाने की वजह से कैमरा बंद हुआ था लेकिन कैमरे में रिकॉर्डिंग हुई है.
वहीं दूसरी ओर गठबंधन के नेताओं ने गड़बड़ी होने पर खून बहाने की धमकी दी है. बता दें कि यह स्ट्रांग रूम शहर में लगभग 2 किलोमीटर दूर खलीलाबाद के हीरालाल एपी इंटर कॉलेज में बनाया गया है. फिलहाल किसी भी बवाल को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है.