उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गैंगरेप पीड़िता की गुहार, जेल में बंद बाहुबली विजय मिश्रा कर रहे परेशान

जेल में बंद बाहुबली विजय मिश्रा से परेशान युवती ने पुलिस अफसरों से गुहार लगाई है. युवती ने कहा है कि सुनवाई करिए नहीं तो जान दे दूंगी.

Etv bharat
जेल में बंद बाहुबली विजय मिश्रा से परेशान युवती ने लगाई एडिशनल सीपी से गुहार करिये सुनवाई नहीं तो दे दूंगी जान

By

Published : Aug 10, 2022, 7:06 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 7:40 PM IST

वाराणसी:भदोही के पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा, बेटे विष्णु और पोते विकास पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराने वाली पीड़िता बुधवार को अपर पुलिस आयुक्त (क्राइम/हेडक्वार्टर) संतोष कुमार सिंह से मिलने पहुंची. पीड़िता ने उनसे मिलकर कहा कि उसे इस कदर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है कि वह अवसादग्रस्त हो गई है और इतना ज्यादा परेशान हो चुकी है कि अब उसके पास सुसाइड करने के अलावा कोई और चारा नहीं बचा है. पीड़िता का आरोप था कि विजय मिश्रा के गुर्गे उसे परेशान कर रहे हैं और स्थानीय पुलिस उसका सहयोग नहीं कर रही है. इस पर अपर पुलिस आयुक्त (क्राइम/हेडक्वार्टर) ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी वरुणा जोन को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एक युवती फरियाद लेकर आई थी. इस संबंध में डीसीपी वरुणा जोन को कहा गया है कि वह प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर प्रभावी कार्रवाई कराएं. युवती की सुरक्षा की समीक्षा कराई जाए. समस्याओं का शीघ्रता से समाधान कराया जाए. युवती को आश्वासन दिया गया है कि पुलिस उसके साथ है, जो भी उसे परेशान कर रहा है, उसके खिलाफ प्रभावी तरीके से कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र की युवती ने विजय मिश्रा और परिवार के लोगों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज कराए है. पहला मुकदमा अक्टूबर 2020 में भदोही के गोपीगंज थाने में गैंगरेप के आरोप में दर्ज किया गया था. इस केस में विजय मिश्रा, विष्णु और विकास आरोपी हैं. पीड़िता के अनुसार 1 जनवरी 2014 से 15 दिसंबर 2015 के बीच उसके साथ कई बार रेप किया गया था. दूसरा मुकदमा पीड़िता की तहरीर के आधार पर सितंबर 2021 में विजय मिश्रा और विष्णु सहित 14 लोगों के खिलाफ वाराणसी के जैतपुरा थाने में दर्ज किया गया था. पीड़िता का आरोप था कि गैंगरेप के मुकदमे में समझौते के लिए उसे धमकाया जा रहा है और उसके साथ मारपीट की गई.

एडिशनल सीपी संतोष सिंह ने बताया कि पीड़िता का कहना था की उसे विजय मिश्रा के गुर्गों द्वारा सोशल मीडिया के जरिए बदनाम करने की धमकी दी जा रही है. उसके संबंध में सोशल मीडिया में अपमानजनक पोस्ट की जा रही है. उसे सामाजिक रूप से बदनाम करने के साथ ही लगातार मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया जा रहा है. स्थानीय पुलिस पूरी तरीके से मामले को रफा-दफा करने पर तुली हुई है और परिवार की जान को खतरा बना हुआ है. सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मी कई दिनों से धमकी देने वालों के साथ ही घूम रहे हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 10, 2022, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details