उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोन जमा करने पर छूट दिलाने का झांसा देकर दस लाख की ठगी - संतकबीरनगर में ठगी

संत कबीरनगर में लोन जमा करने के नाम पर दस लाख की ठगी (fraud of depositing loan in sant kabirnagar) का मामला सामने आया है.

ETV BHARAT
ETV BHARAT

By

Published : Sep 8, 2022, 2:47 PM IST

संतकबीरनगर: जिले में एक व्यक्ति से लोन जमा करवाने के नाम पर दस लाख की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित मोलहू ने SP को शिकायती पत्र देकर आरोपी नटवरलाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि उसके साथ 10 लाख की ठगी fraud of depositing loan in sant kabirnagar) हुई है.

पीड़ित मोलहूके मुताबिक सीएम सिटी में जालसाज मोहम्मद ट्रैक्टर का लोन देने के लिए उसके घर अधिकारी बनकर पहुंचा. लोन की रकम में दो लाख कि छूट दिलाने का लालच देकर बाकी की रकम लगभग 10 लाख जमा कराने को कहा. वह पीड़ित पर दबाव बनाने लगा. छूट की रकम के लालच में आकर पीड़ित मोलहू ने अपनी जमीन को बेचकर 10 लाख रुपए नकद संतकबीरनगर जिले के निवासी मोहम्मद अफसर को दे दिया. इस रकम को लेकर मोहम्मद भाग गया. पीड़ित को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने आला अधिकारियों से इसकी शिकायत की लेकिन उसे न्याय नहीं मिला.

पढें-अयोध्या में पुलिस की गाड़ी को ट्रैक्टर से खींचा, वीडियो वायरल


पीड़ित गोरखपुर जनपद के पोस्ट धरमपुरा मोहनपुर थाना कैम्पियरगंज का निवासी है. वहीं आरोपी नटवरलाल संतकबीरनगर जिले के ग्राम कुसौना खुर्द पोस्ट गुलरिहा तहसील मेहदावल का रहने वाला है. फिलहाल आरोपी अभी फरार है. वहीं, पीड़ित मोलहू का ट्रैक्टर बैंक ने जब्त कर लिया है. पीड़ित न्याय के लिए आला अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसे कहीं से न्याय मिलते दिखाई नहीं दे रहा. इस बारे में एसपी सोनम कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर जांच की जा fraud of depositing loan in sant kabirnagar) रही है. जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढें- पांच महीने के बच्चे के साथ नदी में कूदी महिला, पुलिसवालों ने बचाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details