उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम अचल राजभर बोले-बीजेपी यूपी में दंगा फैलाने का काम कर रही...पढ़िए पूरी खबर - Former minister Ram Achal Rajbhar

सपा नेता और पूर्व मंत्री राम अचल राजभर ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी यूपी में दंगा फैलाने का काम कर रही है. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि इस बार अखिलेश यादव की सरकार प्रचंड बहुमत से आएगी.

संत कबीर नगर में पूर्व मंत्री राम अचल राजभर यह बोले.
संत कबीर नगर में पूर्व मंत्री राम अचल राजभर यह बोले.

By

Published : Dec 25, 2021, 6:55 PM IST

संत कबीर नगरःयूपी के संत कबीर नगर जिले में सपा लाओ, प्रदेश बचाओ, आपसी भाईचारा सम्मेलन में पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री राम अचल राजभर ने कहा कि बीजेपी झूठी पार्टी है. यह पार्टी जातिगत राजनीति करते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में दंगा फैलाने का काम कर रही है. दावा किया कि आगामी चुनाव में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से अखिलेश यादव की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनेगी.

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जनता को गुमराह करने का काम किया है. उत्तर प्रदेश में अपराध का बोलबाला है. युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. किसानों की आय दोगुनी करने वाली सरकार किसानों को ठगने का काम कर रही है.

संत कबीर नगर में पूर्व मंत्री राम अचल राजभर यह बोले.

राम अचल राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जातिगत राजनीति करते हुए प्रदेश में दंगा भड़काने का काम कर रही है. विकास को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी लोगों को मंदिर-मस्जिद के नाम पर भड़काने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ेंः अटल बिहारी वाजपेयी जयंती: सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को बांटे टैबलेट



वह बोले कि उत्तर प्रदेश की जनता ने अबकी मन बना लिया है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाकर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी. अखिलेश यादव दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details