संत कबीर नगर:जिले के बखिरा थाना क्षेत्र (Bakhira police station) के बौरव्यास गांव में भारतीय किसान यूनियन (bhartiya kisan union) के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पांडेय (50) की धारदार हथियार से हत्या (murder case) कर दी गई. घटना शनिवार शाम 7 बजे की बताई जा रही है. गांव वालों के मुताबिक, हत्या के बाद आरोपी अजय राय पुत्र हरिराम धारदार हथियार (बांका) को हवा में लहराकर धमकाते हुए फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद बखिरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए घटना स्थल की जांच की और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की गठित टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस घटना से समूचे बखिरा थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है.
भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिलाध्यक्ष की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी फरार
यूपी के संत कबीर नगर जिले में एक व्यक्ति ने भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिलाध्यक्ष की धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी घंटों तक ग्रामीणों को धमकाता रहा. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की गठित टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस घटना से समूचे बखिरा थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है.
गांव वालों के मुताबिक, भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पांडेय (50) पुत्र रघुनंदन निवासी बौरव्यास शनिवार शाम 7 बजे अपने गांव से कुछ दूर बखिरा- सहजनवा मार्ग पर किसी काम से गए हुए थे. इस दौरान गांव में ही किराना की दुकान चलाने वाला अजय राय पुत्र हरिराम मौके पर पहुंचा और उसने धारदार हथियार (बांका) से लक्ष्मण पांडेय पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. गले और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण लक्ष्मण पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अजय राय बांका लेकर लगभग एक घन्टे तक लोगों को धमकाने के बाद फरार हो गया. मामले की सूचना पाकर थानेदार मनोज कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. घटना की जानकारी पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. मृतक के परिजनों की तरफ से रात 10 बजे तक कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई थी, जिसके कारण मुकदमा पंजीकृत नहीं किया जा सका था. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ कौस्तुभ, सीओ और अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है.
गांव वालों ने बताया कि मृतक लक्ष्मण पांडेय किसान यूनियन के पुराने नेता माने जाते हैं. वह लगातार जनहित के कार्यों को लेकर संघर्ष भी करते रहे. किसान यूनियन के नेता की हत्या से भाकियू संगठन के लोगों में भी आक्रोश कायम है.
इस पूरे मामले एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने कहा, घटना की जानकारी मिलने के बाद बखिरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है. मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा.