संत कबीर नगर : जिले में एनएच-28 हाईवे पर एक कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो सगे भाइयों सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वाले पांचों लोग देवरिया जनपद के रहने वाले थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
खड़े ट्रक से टकराई अनियंत्रित कार, 5 की मौके पर ही मौत - संतकबीरनगर रोड एक्सीडेंट
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में एक बेकाबू कार ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में दो भाइयों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वाले देवरिया जनपद के रहने वाले थे.
दरअसल, ये बड़ा हादसा रविवार को भोर कोतवाली थाना क्षेत्र के सरैया एनएच-28 हाईवे बाईपास पर हुआ. जहां अनियंत्रित कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पांचों लोग देवरिया जनपद के रहने वाले थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतकों के शवों को कार से बाहर निकाला. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई कर रही है.
बताया जा रहा है कि देवरिया जिला का रहने वाला अमीरुद्दीन सऊदी अरब में नौकरी करता था. उसके चार साथी लखनऊ एयरपोर्ट से रिसीव कर देवरिया जा रहे थे. जैसे ही कार कोतवाली क्षेत्र के सरैया बाईपास पहुंची, अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में घुस गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुर्घटना में पांचों लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई.