संतकबीरनगरः जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद प्रशासन ने पूरे गांव को सैनिटाइज कराते हुए सील कर दिया है. बताया जाता है कि दुधारा थाना क्षेत्र के चोरहा गांव में 72 वर्ष के बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.
पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग दिल्ली में आयोजित जमात में शामिल होकर आए थे, जिन्हें दो दिनों पहले उन्हें आइसोलेट कर जांच के लिए सैंपल लिया गया था. बृहस्पतिवार को आई रिपोर्ट में बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. बता दें की जांच की पहली रिपोर्ट निगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने दोबारा जांच के लिए सैंपल लिए थे.