संतकबीरनगर:जिला अस्पताल परिसर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जब अस्पताल के पीसीयू वार्ड में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिसके बाद से पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मरीजों को उनके परिजनों ने तुरंत बाहर निकाला. चिकित्सकों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
संतकबीरनगरः जिला अस्पताल के पीसीयू वार्ड में आग लगने से मची अफरा-तफरी - संतकबीरनगर के जिला अस्पताल में लगी आग
उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में जिला अस्पताल के पीसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इससे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
जिला अस्पताल के पीसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट से लगी आग.
घटना में कोई भी मरीज हताहत नहीं हुआ लेकिन वार्ड में रखी कई मशीनें और बेड जलकर खाक हो गए. घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता सहित जिले के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST