उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के कई जिले में लगी आग, सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख - Fire in many districts of up

गर्मी शुरू होते ही प्रदेथ के कई जिलों में अगलगी की घटनाएं तेज हो गईं हैं. अज्ञात कारणों से लगी आग में सैकड़ों बीघा गेहूं का फसल जलकर राख हो गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम (fire brigade team) किसी तरह से आग पर काबू पा सकी.

etv bharat
यूपी के कई जिले में लगी आग

By

Published : Apr 6, 2022, 7:40 PM IST

संत कबीर नगर: गर्मी शुरू होते ही प्रदेथ के कई जिलों में अगलगी की घटना देखने को मिल रही है. कहीं अज्ञात कारणों से तो कहीं शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं घट रहीं हैं. इस दौरान सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी है. पहली घटना संत कबीर नगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र (Dudhara police station area) के एक गांव की है जहां अज्ञात कारणों से लगी आग में सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई . सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम (fire brigade team) ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

यूपी के कई जिले में लगी आग

लूह भरे मौसम के चलते जिले के सेमरियावां के दुधारा थाना क्षेत्र के सीवान में लगी आग से लगभग सैकड़ों बीघे गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गयी. आरोप है कि घटना की सूचना मिलने के घंटों बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक गेहूं की फसल जलकर खाक हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ें:वाराणसी में खेत में लगी भीषण आग, 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक

गौरतलब है कि दुधारा थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत जुझारूपुर में गेहूं के खेतों में आग के कारण फसल खाक हो गई. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक करीब चालीस बीघा खेत की फसल जलकर बर्बाद हो चुकी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने की घटना पुष्टि नहीं हुई है. दूसरी ओर दानोकुइया गांव के पास सिवान में लगी आग से सैकड़ों बीघा खेत में गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई. लगातार तीन दिनों से गेहूं की फसल में लग रही आग किसानों के मेहनत की कमर तोड़कर रख दी है.

शॉट शर्किट से गेहूं की फसल में लगी आग

कौशांबी जिले में गेहूं के खेत में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. आग के आगोश में आने से लगभग 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि सूचना मिलने के बाद राजस्व की टीम और दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे. सिराथू तहसील के बरीपुर गांव में हाई वोल्टेज तार में हुई शॉर्ट सर्किट के चलते गेहूं की फसल में आग लग गई.

गेहूं के खेत से धुंए का गुबार और आग की लपटों को उठता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीण जब तक आग बुझाने का प्रयास करते, तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी. एसडीएम सिराथू विनय कुमार गुप्ता ने जांच के बाद किसानों को मुआवजा दिलाने की बात कही है.

विकास भवन में लगी आग

प्रतापगढ़: विकास भवन की तीन मंजिला इमारत में आग लग गयी. आग ने इमारत में खुले कई दफ्तरों को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर पुलिस और दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची. आग बढ़ने से पहले ही कर्मचारियों की सूझबूझ से इसे काबू में कर लिया गया. इससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details