संत कबीर नगर: गर्मी शुरू होते ही प्रदेथ के कई जिलों में अगलगी की घटना देखने को मिल रही है. कहीं अज्ञात कारणों से तो कहीं शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं घट रहीं हैं. इस दौरान सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी है. पहली घटना संत कबीर नगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र (Dudhara police station area) के एक गांव की है जहां अज्ञात कारणों से लगी आग में सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई . सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम (fire brigade team) ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
लूह भरे मौसम के चलते जिले के सेमरियावां के दुधारा थाना क्षेत्र के सीवान में लगी आग से लगभग सैकड़ों बीघे गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गयी. आरोप है कि घटना की सूचना मिलने के घंटों बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक गेहूं की फसल जलकर खाक हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें:वाराणसी में खेत में लगी भीषण आग, 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक
गौरतलब है कि दुधारा थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत जुझारूपुर में गेहूं के खेतों में आग के कारण फसल खाक हो गई. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक करीब चालीस बीघा खेत की फसल जलकर बर्बाद हो चुकी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने की घटना पुष्टि नहीं हुई है. दूसरी ओर दानोकुइया गांव के पास सिवान में लगी आग से सैकड़ों बीघा खेत में गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई. लगातार तीन दिनों से गेहूं की फसल में लग रही आग किसानों के मेहनत की कमर तोड़कर रख दी है.
शॉट शर्किट से गेहूं की फसल में लगी आग