संतकबीर नगर: प्रदेश स्तर पर ऑपरेशन कवच नाम का एक अभियान सरकार और महिला कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया था. जिसका मुख्य उद्देश्य स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाली बालिकाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक कराना था. उनकी सुरक्षा से जुड़े उपायों के संबंध में बताना था. इसके तहत प्रत्येक जनपद में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा था.
महिला एसओ डॉक्टर शालिनी सिंह ने बढ़ाया पुलिस विभाग का मान. स्कूल और कॉलेजों में अभियान चलाकर बालिकाओं को किया गया जागरूक
ऑपरेशन कवच अभियान को लेकर जिले में महिला थाना प्रभारी नोडल अधिकारी के रूप में काम कर रही थीं. इसके तहत क्षेत्र के सभी स्कूल और कॉलेजों में बालिकाओं को जागरूक किया गया था. अभियान के तहत महिला एसओ द्वारा स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को आत्मरक्षा की भी ट्रेनिंग देकर जागरूक किया गया था. आपको बता दें कि जनपद में ऑपरेशन कवच की उपलब्धि को लेकर पूर्व में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा डॉक्टर शालिनी सिंह को पुरस्कृत किया जा चुका है.
ये भी पढ़े:- 'दीदी की रसोई' : बिहार के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिल रहा घर जैसा खाना
ऑपरेशन कवच की सफलता को लेकर प्रदेश सरकार और महिला कल्याण विभाग द्वारा एक पैंपलेट जारी किया गया है. जिसमें उत्कर्ष कार्य के लिए डॉक्टर शालिनी सिंह की तस्वीर साझा की गई है. यह हमारे जनपद और पुलिस विभाग के लिए गर्व की बात है.
-असित श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक