संतकबीरनगर. जिले में उस समय सनसनी फैल गई, जब खेत में पानी चला रहे पिता पुत्र की अज्ञात लोगों ने गला रेत कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर एसपी सोनम कुमार पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
संतकबीरनगर में हत्या की वारदात खलीलाबाद कोतवाली के इमिलडिहा गांव में हुई. यहां पिता पुत्र की गला रेत कर हत्या कर दी गई. दोनों रात में सिंचाई करने गए थे. सुबह दोनों के शव खेत में मिले. इमिलडीहा निवासी गनेश चौहान (65) पुत्र जंगली, धर्मवीर (16) पुत्र गनेश गांव के सिवान में अपने खेत में मोटर लगाकर पानी चला रहे थे. रात में दोनों वहीं पर सो गए.