संत कबीर नगरः जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक पिता ने तीन मासूम बच्चियों को नदी में फेंक दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और बच्चियों के तलाश में जुट गई. हालांकि अभी बच्चियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. प्रशासन ने एनडीआरएफ टीम को बुलाया है.
मामला संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के डिहवा गांव का है. यहां का रहने वाला सरफराज नाम का व्यक्ति अपनी तीन बेटियों को बिरहर घाट सरयू नदी में फेक दिया. जब लोगों को इस घटना की जानकारी लगी तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.