संतकबीरनगर: जमीनी मामले को लेकर किशोर की हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज न होने से निराश पिता अपने पूरे परिवार के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा. एसपी ऑफिस पहुंचकर मजूबर और लाचार शख्स ने एसपी ब्रजेश सिंह से बेटे की हत्या मामले में इंसाफ की गुहार लगाई.
बेटे के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए भटक रहा पिता. क्या है पूरा मामला
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के भरोहिया गांव का है, जहां के रहने वाले पीड़ित सूर्यनाथ यादव के 14 वर्षीय बेटे का शव बीते 26 अगस्त को पेड़ से लटकता हुआ बरामद हुआ था. घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
एसपी से लगाई न्याय की गुहार
मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच में जुट गई, लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. जबकि पीड़ित परिजनों ने पुलिस को लिखित तौर पर नामजद तहरीर भी देते हुए घटना की पीछे की वजह भी बताई थी. घटना के 3 दिन बाद भी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज न होने से निराश पीड़ित परिवार एसपी दफ्तर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई.
ये भी पढ़ें: संतकबीरनगर: पुलिस ने रोका तेल का खेल, दो तस्कर गिरफ्तार
जमीनी रंजिश में की गई हत्या
पीड़ित सूर्यनाथ यादव के द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक गांव के ही रहने वाले मुक्त नाथ से काफी वर्षों से जमीनी रंजिश चली आ रही थी. आरोपी मुक्त नाथ और उसके परिवार के लोगों ने जमीनी रंजिश को लेकर कई बार उनके ऊपर जानलेवा हमला भी कर चुका है,. पीड़ित पिता के आरोप के मुताबिक 26 जुलाई की शाम को उनका 14 वर्षीय बेटा अखिलेश शौच के लिए घर से निकला था. जब काफी देर तक बात वह घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई.
ये भी पढ़ें:संतकबीर नगर: तिरंगा यात्रा निकालकर रोजगार सेवकों ने किया विरोध प्रदर्शन
बेटे की तलाश में निकले पीड़ित पिता सूर्यनाथ को जब यह जानकारी मिली कि उनके जिगर के टुकड़े को आरोपी यदुवेंद्र, हरेंद्र और रविंद्र आदि ने मार कर पेड़ पर लटकाने की कोशिश में जुटे हैं तो मौके पर पहुंचकर बेटे को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह उसे बचा नहीं सके. इतने में सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले की लिखित तहरीर देने के बाद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है.
घटना की जांच पड़ताल चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-ब्रजेश सिंह, एसपी