उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीर नगरः बेटे के कातिलों की गिरफ्तारी के लिए पिता ने एसपी से लगाई गुहार - yputh murdered in santkabir nager

यूपी के संतकबीर नगर जिले में एक पिता अपने बेटे के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में लापरवाही कर रही है.

पिता ने एसपी से लगाई गुहार
पिता ने एसपी से लगाई गुहार

By

Published : Jan 24, 2020, 11:27 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीर नगरःजिले के बखिरा थाना क्षेत्र के रक्साकोल गांव के रहने वाले आकाश को 20 दिसंबर को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया था. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी, लेकिन पूरे मामले पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

पीड़ित पिता ने एसपी से लगाई गुहार.

26 दिसंबर को आकाश का शव आमी नदी में बरामद हुआ. इसके बाद पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी. मृतक के पिता का आरोप है कि पुलिस इस मामले में लापरवाही कर रही है. इसलिए वे एसपी को ज्ञापन सौंपने आये हैं और बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है.

परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हत्या के संबंध में पुलिस को कुछ जरूरी साक्ष्य मिले हैं. हत्या के खुलासे के लिए स्वाट टीम और सर्विलांस टीम को लगाया गया है. मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की जाएगी.
अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details