संतकबीर नगरःजिले के बखिरा थाना क्षेत्र के रक्साकोल गांव के रहने वाले आकाश को 20 दिसंबर को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया था. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी, लेकिन पूरे मामले पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
संतकबीर नगरः बेटे के कातिलों की गिरफ्तारी के लिए पिता ने एसपी से लगाई गुहार - yputh murdered in santkabir nager
यूपी के संतकबीर नगर जिले में एक पिता अपने बेटे के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में लापरवाही कर रही है.
26 दिसंबर को आकाश का शव आमी नदी में बरामद हुआ. इसके बाद पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी. मृतक के पिता का आरोप है कि पुलिस इस मामले में लापरवाही कर रही है. इसलिए वे एसपी को ज्ञापन सौंपने आये हैं और बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है.
परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हत्या के संबंध में पुलिस को कुछ जरूरी साक्ष्य मिले हैं. हत्या के खुलासे के लिए स्वाट टीम और सर्विलांस टीम को लगाया गया है. मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की जाएगी.
अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव