संतकबीरनगर: जनपद में लगातार एक हफ्ते से हो रही बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. इससे किसानों की खेतों में खड़ी धान की फसल पूरी तरह जलमग्न हो गई है. यही नहीं अब तो किसानों के घर में पानी घुसने की नौबत आ गई है. परेशान किसानों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर नहर खुलवाने की मांग की है. किसानों का कहना है कि अगर जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया तो वो बर्बाद हो जाएंगे.
संतकबीरनगर: बारिश से खेतों में किसानों की फसलें हुई जलमग्न - बारिश से किसानों की फसलें जलमग्न हो गईं
यूपी के संतकबीरनगर में बीते एक हफ्ते से हो रही बारिश के कारण किसानों की फसलें जलमग्न हो गई हैं. किसानों ने डीएम को ज्ञापन देकर नहर खुलवाने की मांग की है.
किसानों के घरों में घुसने लगा पानी
कोरोना महामारी में फसलों के सही दाम न मिलने से पहले ही किसानों की कमर टूट गई है. वहीं एक हफ्ते से जनपद में हो रही बारिश ने किसानों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. एक हफ्ते से हो रही आफत की बारिश से किसानों की खेतों में खड़ी धान की फसलें जलमग्न हो गई हैं. वहीं अब तो किसानों के घरों में भी पानी घुसने लगा है. इस वजह से जर्जर मकान गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं.
डीएम को सौंपा ज्ञापन
परेशान किसानों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर नहर का पीनी खोलने की मांग की है. किसानों का कहना है कि पानी निकलने की समुचित व्यवस्था न होने के कारण पानी खेतों में जमा हो गया है. इससे उनकी पूरी फसलें बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गयी हैं. अब तो सड़कों और घरों में भी पानी भरने लगा है. किसानों का कहना है कि ऐसे में जल्द ही नहर का पानी खुलवा देना चाहिए अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमारी पूरी फसल बर्बाद हो जाएंगी.