उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

न्याय न मिलने पर किसान ने डीएम कार्यालय के बाहर दी परिवार सहित आत्मदाह करने की चेतावनी

संतकबीरनगर जिले में डीएम कार्यालय के सामने एक किसान ने अपने परिवार सहित आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. किसान का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

etv bharat
डीएम कार्यालय के बाहर किसान ने दी आत्मदाह करने की चेतावनी

By

Published : Jan 4, 2021, 1:29 PM IST

संतकबीरनगरःजिले में सरकारी कार्यालय का चक्कर काट रहे पीड़ित किसान ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. दरअसल मामला संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाने क्षेत्र के अंतर्गत मेडरा गांव है. मेडरा गांव निवासी हरिराम ने आज डीएम कार्यालय के सामने पूरे परिवार सहित आत्मदाह करने की चेतावनी दी. हरिराम ने बताया कि उसके पड़ोशी सुभाष विश्वास ने मकान बनाने के लिए बेसमेंट में खुदाई कराई थी. खुदाई के कारण हरिराम का तीन मंजिला मकान जर्जर हो गया है.

मकान जर्जर होने के कारण पीड़ित अपने परिवार सहित घर से बाहर रहने के लिए मजबूर है. पीड़ित का कहना है कि उसने कई बार अधिकारियों से इसकी शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

डीएम कार्यालय के बाहर किसान ने दी आत्मदाह करने की चेतावनी

पीड़ित पक्ष को नहीं मिला मुआवजा

संतकबीरनगर जनपद में डीएम कार्यालय के बाहर सोमवार को एक परिवार ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी. पीड़ित हरिराम ने बताया कि उसके पड़ोसी सुभाष विश्वास अपना मकान बनाने के लिए बेसमेंट में खुदाई कराई थी, जिसके कारण उसका मकान जर्जर हो गया है. हरिराम ने अपने पड़ोसी से नुकसान की भरपाई करने के लिए कई बार कहा है. 6 माह बीत जाने के बाद भी सुभाष विश्वास ने हरिराम के नुकसान की भरपाई नहीं की है. पीड़ित हरीराम ने बताया कि वह कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुका है. हरिराम ने आरोप लगाया कि अधिकारी आते हैं और मौके का जायजा लेकर चले जाते हैं.

डीएम से नहीं हो पाई मुलाकात

समस्या का समाधान न होने के कारण आज एक परिवार ने डीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. मिली जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी के छुट्टी पर होने के कारण पीड़ित परिवार की मुलाकात नहीं पाई. पीड़ित हरिराम अपनी समस्या को लेकर कई महीने से सरकारी कार्यालय के चक्कर काट रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details