उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: सरयू नहर कटने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद - सरयू नहर कटने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद

यूपी के संत कबीर नगर जिले में सरयू नगर कट जाने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो गई. नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा और फसल मुआवजे की मांग की.

etv bharat
किसानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 16, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगर:जिले के पाकर डीहा गांव में सरयू नगर कट जाने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो गई. नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही फसल मुआवजे की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि शिकायत के बावजूद भी अभी तक उनकी फसलों का मुआवजा नहीं मिल सका, जिससे किसान काफी परेशान हैं.

सरयू नहर कटने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद.
किसानों की सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद
  • मामला संत कबीर नगर जिले के पाकर डीहा गांव का है.
  • सरयू नहर खंड रामपुर से अचानक पानी आ जाने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई.
  • किसानों ने कड़ी मेहनत के बाद नहर के पानी को बांध बनाकर रोका.
  • लेकिन तब तक किसानों की फसल पूरी तरह से जलमग्न हो गई और फसल बर्बाद हो गई.
  • गुरुवार को किसानों ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए फसल के मुआवजे की मांग की.
  • किसानों ने कहा कि सूखे की वजह से उनकी धान की फसल नहीं हो सकी थी.
  • वहीं गेहूं की फसल को सरयू नहर के पानी ने बर्बाद कर दिया.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details