संत कबीर नगरः जिले के कोविड हॉस्पिटल में सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीज की मौत पर हंगामा हो गया. दरअसल, एक परिजन ने अपने पिता की मौत के बाद चिकित्सकों के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया. हंगामे की सूचना पर कोविड हॉस्पिटल में सीएमओ इंद्र विजय विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और परिजनों को भरोसा देते हुए मामले को शांत कराया.
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के जिला अस्पताल के बगल स्थित कोविड हॉस्पिटल का है. यहां खलीलाबाद ब्लॉक क्षेत्र के रहने वाले चंदन सिंह ने अपने पिता को कोरोना की पुष्टि होने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. भर्ती कराने के बाद चिकित्सक बता रहे थे कि उनका इलाज चल रहा है. जब परिजन सोमवार को अपने मरीज का हाल-चाल जानने पहुंचे तो चिकित्सकों ने कहा कि उनका इलाज चल रहा है, लेकिन जब परिजन अस्पताल में पहुंचे तो उनका मरीज दम तोड़ चुका था. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा काटा. ईटीवी भारत को परिजनों ने बताया कि अंदर कोई व्यवस्था नहीं है. ना ही ऑक्सीजन की व्यवस्था है, ना ही मरीजों के लिए दवाई की व्यवस्था है. इसके चलते वार्ड में भर्ती मरीज दम तोड़ रहे हैं. मृतक के परिजनों ने बताया कि अस्पताल के अंदर कई डेड बॉडी रखी गई हैं और अंदर गंदगी का अंबार लगा हुआ है.