भदोही: वोटिंग से पहले EVM खराब होने से भड़के मतदाता - औराई विधानसभा सीट अपडेट
उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर छठे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. वहीं 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2,53,99,955 मतदाता हैं. इस चरण के मतदान के लिए कुल 16,998 मतदान केंद्र और 29 हजार 76 मतदेय स्थल बनाए गए हैं.
भदोही में ईवीएम वोटिंग से पहले खराब हुई
भदोही: औराई विधानसभा के बुड़की गांव में बूथ संख्या 24 पर वोटिंग शुरू होते ही ईवीएम खराब हो गई. 1 घंटे बीत जाने के बावजूद भी ईवीएम सही नहीं की गई. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग वहां परेशान रहे. इसे लेकर स्थानीय लोगों की बीएलओ से झड़प भी हो गई. बाद में करीब 2 घंटे बाद ईवीएम ठीक करवा कर मतदान शुरू करवाया गया.
- बुड़की क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है और यह क्षेत्र गठबंधन के वोटरों का गढ़ है.
- पिछली बार मोदी लहर में भी यहां सपा को जमकर वोट पड़े थे.
- आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है.
- सुबह से ही मतदान को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है.
- छठवें चरण में कुल 174 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.
- इनमें कुल 13 महिला प्रत्याशी हैं.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST