संत कबीर नगर: जिले के शनिचरा पूर्वी गांव के रहने वाले क्रिकेट के उभरते सितारे की चर्चा हर किसी की जुबान पर है. जी हां, हम बात कर रहे हैं क्रिकेटर मोहसिन खान की. इनका जलवा और जादू आईपीएल में क्रिकेटप्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. लखनऊ की टीम की तरफ से गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मोहसिन खान की चर्चा हर जगह हो रही है.
शनिचरा पूर्वी गांव के रहने वाले मोहसिन खान इस बार आईपीएल के महा मुकाबले में लखनऊ टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मोहसिन की सफलता पर ग्रामीणों सहित घर के लोग अति उत्साहित हैं. मोहसिन की सफलता से खुश उनके परिवार वालों और ग्रामीणों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. कैमरे में कैद इन तस्वीरों में आईपीएल स्टार मोहसिन खान के माता-पिता और ग्रामीण एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर गांव के होनहार की सफलता का जश्न मना रहे हैं.
लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाड़ी मोहसिन खान ने टीम को अंक तालिका में नंबर वन बनाने में अहम भूमिका निभाई. साल 2018 में उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले मोहसिन खान अचानक ही हीरो नहीं बन गए. क्रिकेट के नायक बनने के पीछे मोहसिन ने बहुत पसीना बहाया है. 14 साल की उम्र में शोल्डर इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर रहे मोहसिन ने 2018 में धमाकेदार एंट्री करते हुए यूपी की टीम में जगह बनाने के साथ ही आईपीएल की मुंबई टीम में भी पहुंच गए. मोहसिन की प्रतिभा को पहचानते हुए मुंबई इंडियन ने उन्हें 20 लाख बेस्ट प्राइस अधिकृत तो कर लिया, लेकिन पूरे चार साल उन्हें टीम में जगह नहीं दी.