उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोहसिन खान के गांव में जश्न का माहौल, माता-पिता बोले- बेटे को इंडिया टीम में खेलते हुए देखने का सपना - मोहसिन खान के पिता से बातचीत

संत कबीर नगर जिले के शनिचरा पूर्वी गांव के रहने वाले क्रिकेटर मोहसिन खान की सफलता पर लोगों में जश्न का माहौल है. मोहसिन खान आईपीएल के महा मुकाबले में लखनऊ टीम की तरफ से खेल रहे हैं. ग्रामीणों ने मोहसिन के माता-पिता को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.

मोहसिन खान के माता-पिता को मिठाई खिलाते ग्रामीण.
मोहसिन खान के माता-पिता को मिठाई खिलाते ग्रामीण.

By

Published : May 11, 2022, 1:22 PM IST

संत कबीर नगर: जिले के शनिचरा पूर्वी गांव के रहने वाले क्रिकेट के उभरते सितारे की चर्चा हर किसी की जुबान पर है. जी हां, हम बात कर रहे हैं क्रिकेटर मोहसिन खान की. इनका जलवा और जादू आईपीएल में क्रिकेटप्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. लखनऊ की टीम की तरफ से गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मोहसिन खान की चर्चा हर जगह हो रही है.

शनिचरा पूर्वी गांव के रहने वाले मोहसिन खान इस बार आईपीएल के महा मुकाबले में लखनऊ टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मोहसिन की सफलता पर ग्रामीणों सहित घर के लोग अति उत्साहित हैं. मोहसिन की सफलता से खुश उनके परिवार वालों और ग्रामीणों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. कैमरे में कैद इन तस्वीरों में आईपीएल स्टार मोहसिन खान के माता-पिता और ग्रामीण एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर गांव के होनहार की सफलता का जश्न मना रहे हैं.

मोहसिन खान के माता-पिता से बातचीत.

लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाड़ी मोहसिन खान ने टीम को अंक तालिका में नंबर वन बनाने में अहम भूमिका निभाई. साल 2018 में उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले मोहसिन खान अचानक ही हीरो नहीं बन गए. क्रिकेट के नायक बनने के पीछे मोहसिन ने बहुत पसीना बहाया है. 14 साल की उम्र में शोल्डर इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर रहे मोहसिन ने 2018 में धमाकेदार एंट्री करते हुए यूपी की टीम में जगह बनाने के साथ ही आईपीएल की मुंबई टीम में भी पहुंच गए. मोहसिन की प्रतिभा को पहचानते हुए मुंबई इंडियन ने उन्हें 20 लाख बेस्ट प्राइस अधिकृत तो कर लिया, लेकिन पूरे चार साल उन्हें टीम में जगह नहीं दी.

इसी वर्ष आईपीएल में लखनऊ ने उन्हें उसी कीमत में हायर कर टीम में शामिल किया. शुरुआती मुकाबले में लखनऊ टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल न रहने वाले मोहसिन को जैसे ही टीम इलेवन में सलेक्शन मिला तो उन्होंने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया. शुरुआती मुकाबले में विफल रहने के बाद दमदार वापसी कर मोहसिन ने अब तक के हुए मुकाबले में विरोधियों को धूल चटाते हुए खुद की प्रतिभा का लोहा मनवाया. आईपीएल में अब तक अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले मोहसिन ने चार मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट ले चुके है. इसको लेकर उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल है.

यह भी पढ़ें:UP विधानसभा में ई-विधान को लेकर बैठक आज, CM योगी और सतीश महाना होंगे शामिल

आईपीएल स्टार बन चुके मोहसिन खान के गांव में जब उनके माता-पिता के आने की सूचना मिली तो ईटीवी भारत की टीम शनिचरा पूर्वी गांव पहुंची. टीम ने मोहसिन के माता-पिता से बातचीत की. मोहसिन के पिता अमित पाण्डेय ने कहा कि उसका सफर काफी संघर्ष भरा रहा है. अपने संघर्षों की बदौलत आज मोहसिन जिले सहित पूरे देश का नाम रोशन कर रहे हैं. यह उनके लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि अब सिर्फ एक ही सपना है कि बेटा इंडिया के लिए खेले. मोहसिन की मां खुशनमा बेगम ने बेटे की कामयाबी पर कहा कि उनका बेटा लखनऊ की तरफ से खेल रहा है. यह बहुत अच्छा लग रहा है. बहुत खुश हूं कि उनका बेटा खेल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details