उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: एंड्रायड मोबाइल फोन और बकाया मानदेय को लेकर रोजगार सेवकों ने किया प्रदर्शन - संत कबीर नगर डीएम

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में एंड्रायड मोबाइल फोन और बकाया मानदेय को लेकर रोजगार सेवकों ने प्रदर्शन किया. सेवकों ने प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा और मांगें पूरी करने की मांग की. मांगें पूरी न होने पर रोजगार सेवकों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी.

sant kabir nagar news
रोजगार सेवकों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा.

By

Published : Sep 11, 2020, 6:04 PM IST

संत कबीर नगर: जिले में जियो टैगिंग के लिए एंड्रायड मोबाइल फोन और बकाया मानदेय की मांग को लेकर रोजगार सेवकों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए रोजगार सेवकों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर बकाया मानदेय और एंड्रायड मोबाइल फोन की मांग की. मांगें पूरी न होने पर रोजगार सेवकों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.

डीएम कार्यालय पर पहुंचे कई रोजगार सेवकों ने कार्यालय पर प्रदर्शन किया. वहीं बकाया मानदेय और एंड्रायड मोबाइल फोन को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांगें पूरी करने की मांग की. रोजगार सेवक संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडेय के नेतृत्व में रोजगार सेवक जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे थे.

जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास मनरेगा और स्वच्छ भारत मिशन राज्य वित्त और 14वां वित्त की विकास की अन्य योजनाओं को प्रारंभ कराए जाने से अंत तक विभिन्न चरणों में एंड्रायड मोबाइल फोन के माध्यम से जियो टैगिंग की जाती है, लेकिन अभी तक रोजगार सेवकों को प्रशासन द्वारा एंड्रायड मोबाइल फोन उपलब्ध नहीं कराया गया है. इससे रोजगार सेवकों को जियो टैगिंग करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कई महीनों से रोजगार सेवकों को मानदेय नहीं मिला है. जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडे ने कहा कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं होती हैं तो आंदोलन करते हुए कार्य बहिष्कार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details