उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सादे बैलेट पेपर के साथ कर्मचारी को सपाइयों ने पकड़ा, डीएम बोलीं होगी कार्यवाही - sant kabir nagar hindi news

यूपी के संत कबीर नगर में सपा कार्यकर्ताओं ने मतगणना स्थल के गेट पर लेखपाल को सादे बैलेट पेपर के साथ पकड़ लिया. लेखपाल के पकड़े जाने से मतगणना स्थल पर हंगामा मच गया.

etv  bharat
सादे बैलेट पेपर

By

Published : Mar 9, 2022, 6:46 PM IST

संत कबीर नगर.यूपी के संत कबीर नगर जिले में मतगणना स्थल के गेट पर एक लेखपाल को सपाइयों ने दो सादा वैलेट पेपर लेकर जा रहे रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मतगणना स्थल के गेट पर प्रदर्शन करने लगे. मामले की जानकारी होने पर पहुंची डीएम दिव्या मित्तल ने बैलेट पेपर और रजिस्टर को जप्त करते हुए दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है.

सादे बैलेट पेपर

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. गुरुवार को मतगणना होनी है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर लीं हैं. मतगणना के एक दिन पहले आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्य गेट पर एक लेखपाल को रजिस्टर में दो सादा बैलेट पेपर ले जाते हुए पकड़ लिया. इसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मतगणना के गेट पर जमकर हंगामा करने लगे. मौके की सूचना पर पहुंची डीएम ने पहले तो ड्यूटी में तैनात एआरओ को जमकर फटकार लगाई. वहीं, लेखपाल के खिलाफ तत्काल मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया. तब जाकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता शांत हुए.

पढ़ेंः सहारनपुर: स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे सपाइयों ने किया हंगामा, BJP पर लगाया आरोप

मीडिया से बातचीत में डीएम दिव्या मित्तल ने बताया कि दो सादा बैलेट पेपर बरामद हुआ है जिसे जब्त किया गया है. मामले में संलिप्त लेखपाल के खिलाफ तत्काल मुकदमा पंजीकृत कराने का आदेश दिया गया है. मतगणना को पूरी शांति व्यवस्था के साथ संपन्न कराया जाएगा.

अन्य जिलों में भी हुई है कार्रवाई

इससे पहले सोनभद्र जिले में भी एसडीएम को हटा दिया गया है. वहीं, वाराणसी में भी एडीएम एन.के सिंह को सस्पेंड करने का आदेश दिया गया है. निर्वाचन आयोग लगातार कार्रवाई कर रहा है.

वाराणसी के जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि ईवीएम प्रभारी अपर जिलाधिकारी नलिनी कांत सिंह को ईवीएम परिवहन में लापरवाही बरतने पर 8 मार्च को देर रात तत्काल प्रभाव से निर्वाचन कार्य से अवमुक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को ईवीएम प्रभारी बनाया गया है.

साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी को बगैर सूचना दिए तथा ईवीएम परिवहन की जानकारी प्रत्याशियों को मूवमेंट प्लान दिए बिना वेयरहाउस से निकाली गई. परिवहन प्रोटोकॉल का कोई पालन नहीं किया गया. इस कारण उन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details