संतकबीर नगर:यूपी के संतकबीर नगर जिले में सोमवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान जिले के सभी बिजली के ऑफिसों पर तालाबंदी रही.
बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन
संतकबीर नगर:यूपी के संतकबीर नगर जिले में सोमवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान जिले के सभी बिजली के ऑफिसों पर तालाबंदी रही.
बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन
सीपीएफ, जीपीएफ घोटाले को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अधिशासी अभियंता कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. बिजली बिभाग के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं सीपीएफ, जीपीएफ घोटाले का पैसा जल्द से जल्द वापस कराने की सरकार से मांग की.
ये भी पढ़ें:-बीजेपी ने AIMPLB के फैसले पर उठाए सवाल, कहा- ये तो पक्षकार भी नहीं हैं
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि सीपीएफ-जीपीएफ का लगभग 26 सौ करोड़ रूपये का घोटाला कर लिया गया है जो उनकी गाढ़ी कमाई है, जिससे उनके पूरा परिवार का खर्चा और उनके बच्चों की शिक्षा दीक्षा चलती है. लेकिन सरकार इस मामले पर नरमी बरते हुई है, जिससे डीएचएलएफ कंपनी घोटाले का पैसा वापस नहीं कर रही है.