उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मामूली बात पर भतीजे ने की चाचा की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार - killer arrested in santakbirnagar

संतकबीरनगर में मामूली विवाद को लेकर भतीजे ने अपने चाचा की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना कोतवाली क्षेत्र के चौरा गांव की है. पुलिस ने हत्या के आरोपी लियाकत अली को गिरफ्तार कर लिया है.

murder in santkabirnagar
संतकबीरनगर में हत्या

By

Published : Nov 25, 2020, 2:46 PM IST

संतकबीरनगरःमछली के विवाद में एक भतीजे ने अपने चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना कोतवाली क्षेत्र के चौरा गांव का है. बुजुर्ग की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

मामूली बात को लेकर दोनों में हुई थी कहासुनी

कोतवाली क्षेत्र के चौरा गांव में मछली पकड़ने को लेकर सैयद अली की उसके भतीजे लियाकत अली से कुछ कहासुनी हो गई थी. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि लियाकत अली ने सैदय अली पर डंडे से हमला कर दिया. जिससे बुजुर्ग लियाकत अली गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में गंभीर हालत में लियाकत अली को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामूली बात पर बुजुर्ग की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया. हत्या की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग लियाकत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही हत्या के आरोपी सैयद अली को गिरफ्तार कर लिया.

इसे पढ़ेंः UP STF ने अवैध असलहों का पकड़ा जखीरा, इनामी समेत तीन गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details