संतकबीरनगर: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जहां पूरा विश्व जंग लग रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के झंडा कारोबारियों पर भी कोरोना की मार देखने को मिल रही है. झंडा व्यापारियों का कहना है कि हर बार 15 अगस्त को अच्छा खासा मुनाफा कमाते थे, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से पूरा धंधा फीका पड़ गया.
यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. सभी स्कूल और कॉलेज बंद किए गए हैं. साथ ही 2 दिनों के साप्ताहिक लॉकडाउन भी घोषित किया गया है. ऐसे में प्रदेश के झंडा कारोबारियों पर भी कोरोना की मार देखने को मिल रही है. संतकबीरनगर में 15 अगस्त के एक दिन पहले तक बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा.