संत कबीर नगर: पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों का गुस्सा थमने का नाम नही ले रहा हैं. यूपी के संत कबीर नगर में ई रिक्शा चालकों ने पुलवामा में हुये हमले को लेकर जुलूस निकालकर अपना गुस्सा जाहिर किया. इसके साथ ही सरकार से इस कायराना हरकत के लिये सख्त कदम उठाने की अपील भी की है.
ई-रिक्शा चालकों ने पुलवामा हमले में शहीदों को किया याद, सरकार से की बदले की मांग - पुलवामा
कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर शहर के ई-रिक्शा चालकों ने जुलूस निकाला, साथ ही एक दिन हड़ताल कर हमले में हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाये.
जिले में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर शहर के ई रिक्शा चालकों ने जुलूस निकाला, साथ ही एक दिन हड़ताल कर हमले में हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाये. ई रिक्शा चालकों ने मोती चौराहे से लेकर मेहदावल चौक तक ऑटो जुलूस निकाला.
चालकों ने कहा जिस तरह से कायराना हमला कर सीआरपीएफ 40 जवानों को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया, हम उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. साथ ही उन्होने एक दिन हड़ताल कर पूरे शहर में ई-रिक्शा जुलूस निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए .और सरकार से शहीदों की मौत का बदला लेने की मांग की है.