उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीर नगरः गांव में लगा डस्टबिन बढ़ा रहा ग्राम प्रधान के घर की शोभा - swaksh bharat abhiyan

सरकार ने गांव को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से गांव में जगह-जगह डस्टबिन लगाने का अहम फैसला लिया था. जिसके बाद इसका उपयोग कई जगह पर काफी तेजी से देखने को मिला, लेकिन संत कबीर नगर जिले के गौहनिया माफी ग्राम पंचायत में यह डस्टबिन प्रधान के दरवाजे की शोभा बढ़ा रहे हैं.

डस्टबिन ग्राम प्रधान के दरवाजे की बढ़ा रहे शोभा

By

Published : Jun 28, 2019, 7:33 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीर नगरः मामला जिले के बेलहर कला के गोहनिया माफी गांव से जुड़ा है. जहां ग्राम प्रधान के द्वारा गांव में डस्टबिन लगाने की योजना में भारी अनियमितता देखने को मिली है. स्थानीय प्रतिनिधि और ब्लॉक के अधिकारी की मिलीभगत से सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर ग्रहण लग रहा है.

डस्टबिन ग्राम प्रधान के दरवाजे की बढ़ा रहे शोभा.

क्या है पूरा मामला

  • गौहनिया माफी गांव में अब तक एक भी जगह डस्टबिन नहीं लगाया गया है.
  • वहीं डस्टबिन लगाने के लिए ग्राम पंचायतों को बकायदा धन राशि मुहैया कराई जाती है.
  • आवश्यक स्थलों पर डस्टबिन लगवाया जाए के साथ उसके उपयोग के लिए ग्रामीणों को जागरूक भी किया जाता है.
  • गांव में डस्टबीन लगाने के लिए खरीदी तो गई लेकिन वह अब भी प्रधान के घर पर पड़ा हुआ है.


इस मामले की जांच कराई जाएगी. ग्रामीणों को डस्टबिन मुहैया कराने के साथ ही, जो भी धन का दुरुपयोग हुआ होगा उसकी रिकवरी जिम्मेदारों से कराई जाएगी.

-बब्बन उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी, संतकबीर नगर

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details