उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Santakbirnagar: ग्रामीणों की दरियादिली, मदरसा निर्माण में करोड़ों की जमीन कर दी दान - संतकबीरनगर में मदरसे की नींव

संतकबीरनगर में ग्रामीणों ने मदरसे के निर्माण के लिए करोड़ों रुपये की जमीन को दान कर दी. साथ ही लोगों से मदरसे के निर्माण में सहयोग करने की अपील की है.

मदरसा निर्माण में करोड़ों की जमीन कर दी दान
मदरसा निर्माण में करोड़ों की जमीन कर दी दान

By

Published : Jan 29, 2023, 8:58 PM IST

ग्रामीणों ने मदरसे के लिए जमीन दान की

संतकबीरनगर:आज एक तरफ जहां जमीन के चंद टुकड़े के लिए भाई ही भाई का दुश्मन बन जाता है. आपस में ही लड़ने झगड़ने के साथ खूनी संघर्ष पर उतर जाता है. वहीं, दूसरी ओर यूपी के संतकबीरनगर जिले के उड़सरा गांव के ग्रामीणों ने एक अनोखी नजीर पेश की है. जो कि वाकई काबिलेतारीफ होने के साथ ही ऐसे लोगों के लिए सीख है, जो जमीन के चंद टुकड़ों के लिए आपस में ही सिर फुट्टौव्वल कर लेते है. खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के उड़सरा गांव के ग्रामीणों ने गांव की बेहतरी और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की खातिर करोड़ों की जमीन मदरसा निर्माण के लिए दान कर दी. वहीं, रविवार को मदरसे की नींव भी रखी गई है.

जमीन का जायजा लेते लोग

मदरसे के सदर मौलाना मुश्ताक अहमद कासमी साहब ने बताया कि ग्रामीणों ने सड़क किनारे स्थित लगभग 17 बीघे की जमीन में से अबतक लगभग 6 बीघे जमीन मदरसे के नाम दान की है. जिसमें रविवार को मदरसे की नींव भी पड़ी है. आगे कहा कि अल्लाह ने चाहा और बड़े बुजुर्गों की दुआए रही तो मदरसे को आलिमियत और फजीलत से लैस किया जाएगा, जहां लगभग अब दस हाफिज नहीं बल्कि पचासों हाफिज की डिग्री मिलेगी, जो समाज में जाकर अमन के पैगाम को उरुज पर ले जाने का कार्य करेंगे.

मदरसा के लिए करोड़ों की जमीन दान

मोहम्मद अब्दुल मतीन और हमीदुल्लाह ने बताया कि पारम्परिक शिक्षा को मॉडल रूप देने के साथ ही यह मदरसा राष्ट्र प्रेम की अलख जगाएगा. दोनों ने दान देने और सहयोग करने वाले ग्रामीणों के प्रति आभार जताते हुए अन्य लोगों के नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एकाउंट नंबर और आई.एफ.एस.सी कोड जारी करते हुए मदरसा निर्माण मे आर्थिक सहयोग की अपील की. दोनों ने मदरसा के नाम बने एस.बी.आई के खाता नंबर 11727142440 जिसका IFSC कोड SBIN0009622 है. उसमें अधिक से अधिक की सहयोग राशि भेजने की अपील की है.

इस दौरान मौलाना मुफ्ती अब्दुर्रहमान जामी,अमजद साहब, मौलाना खलीलुर्रहमान, मौलाना मुश्ताक अहमद, मौलाना बंका साहब, मौलाना शाहिद साहब, सिराजुद्दीन, अब्दुल आजाद, हाफ़िज एजाज वसीम, मोहम्मद रफीक, कारी साहब, हनामुल्लाह , हाजी शफी कुल्लाह, ग्राम प्रधान अजीजुरहमान , डॉ. सिराजुद्दीन, पूर्व प्रधान पति ओबैदुर्रह्मान, हाजी अमिरुल्लाह, जुनेद आलम, मुजीबर्रहमान, हाफिज अनीसूरहमान, मोहम्मद आरिफ, जाकिर हुसैन मोहम्मद इस्माईल, सद्दाम हुसैन, इश्तियाक अहमद, मोहम्मद शमीम, अब्दुल आमान, निसार अहमद, वसीम अहमद सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- 'रामचरितमानस का अपमान करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को अखिलेश यादव ने दिया इनाम'

ABOUT THE AUTHOR

...view details