उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: धोखाधड़ी से जमीन बैनामा कराने के मामले में दस्तावेज लेखक गिरफ्तार - संत कबीर नगर जमीन फर्जीवाड़ा

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में पिछले दिनों हुए जमीन फर्जीवाड़े मामले में जमीन बैनामा करवाने वाला दस्तावेज लेखक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जांच के बाद दस्तावेज लेखक तेज प्रकाश श्रीवास्तव की भी भूमिका फर्जीवाड़े में नजर आई, लेकिन तेज प्रकाश श्रीवास्तव फरार चल रहे थे.

document writer arrested

By

Published : Oct 1, 2019, 4:51 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगर:जिले में पिछले दिनों हुए जमीन के फर्जीवाड़े मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तीन बिस्वा जमीन की जगह तीन बीघा जमीन बैनामा करवाने में शामिल दस्तावेज लेखक को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते एसपी.
क्या है पूरा मामला-
  • मामला संत कबीर नगर जिले का है.
  • 20 सितंबर को नेदुला गांव के रहने वाले रामप्यारे की जमीन को गांव के ही प्रदीप बैनामा करवाने का दबाव बना रहे थे.
  • पीड़ित जब रजिस्ट्री ऑफिस पर पहुंचा तो उसको तीन बिस्वा जमीन ही बैनामा करने को बताया गया.
  • षड्यंत्र के तहत रामप्यारे को तीन बिस्वा बता कर तीन बीघा जमीन का बैनामा करवा लिया गया.
  • जब पीड़ित को पूरे मामले का पता चला तो पूरे परिवार सदमे में चला गया.
  • पीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस और डीएम कार्यालय पर कई बार प्रदर्शन किया.
  • प्रभारी मंत्री रविंद्र जयसवाल का दौरा हुआ तो ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी का घेराव किया.
  • प्रभारी मंत्री ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रजिस्ट्रार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था.
  • वहीं दोषियों के खिलाफ डीएम को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
  • डीएम के निर्देश पर पुलिस ने दो अभियुक्त अनिल मिश्रा और राजू मिश्रा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

दस्तावेज लेखक भी गिरफ्तार
जांच के बाद दस्तावेज लेखक तेज प्रकाश श्रीवास्तव की भी भूमिका फर्जीवाड़े में नजर आई, लेकिन तेज प्रकाश श्रीवास्तव फरार चल रहा था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दस्तावेज लेखक तेज प्रकाश श्रीवास्तव को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें:-चिन्मयानंद प्रकरण: स्वामी चिन्मयानंद और पीड़िता दोनों की जमानत अर्जी खारिज

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details