संतकबीरनगर:यूपी सरकार भले ही स्वास्थ सुविधाओं को मुहैया कराने के लाख दावे कर रही है, लेकिन संतकबीर नगर जिले में सरकार के यह दावे पूरी तरह से फेल नजर आ रहे हैं. संतकबीर नगर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक 1 महीने से गायब हैं. अस्पताल आने वाले मरीज मायूस होकर घर लौटने के लिए मजबूर हो रहे हैं. जानकारी के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी मामले से पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
- मामला जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चूरेब जहां पर तैनात चिकित्सक 1 महीने से गायब है.
- इससे अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से चरमरा गई है.
- जानकारी होने के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी इस अस्पताल पर चिकित्सक की तैनाती नहीं कर रहे हैं.
- इससे अस्पताल पर आने वाले मरीज बिना इलाज के ही वापस लौटने के लिए मजबूर हैं.
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अस्पताल पर गरिमा श्रीवास्तव की तैनाती हुई थी, लेकिन तैनाती के कुछ दिन बाद ही इनको ट्रेनिंग के लिए भेज दिया गया.
- ट्रेनिंग पर जाने के बाद इस अस्पताल पर चिकित्सक नहीं बैठ रहे हैं.