उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल से मायूस लौट रहे मरीज, डॉक्टर हुए नदारद

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महीनों से अस्पताल बंद पड़ा हुआा है. ऐसे में मरीजों को बिना दवा लेकर घर वापस लौटना पड़ता है.

महीनों से बंद पड़ा है जिला अस्पताल

By

Published : Sep 8, 2019, 2:38 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीरनगर:यूपी सरकार भले ही स्वास्थ सुविधाओं को मुहैया कराने के लाख दावे कर रही है, लेकिन संतकबीर नगर जिले में सरकार के यह दावे पूरी तरह से फेल नजर आ रहे हैं. संतकबीर नगर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक 1 महीने से गायब हैं. अस्पताल आने वाले मरीज मायूस होकर घर लौटने के लिए मजबूर हो रहे हैं. जानकारी के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी मामले से पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

महीनों से बंद पड़ा है जिला अस्पताल
  • मामला जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चूरेब जहां पर तैनात चिकित्सक 1 महीने से गायब है.
  • इससे अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से चरमरा गई है.
  • जानकारी होने के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी इस अस्पताल पर चिकित्सक की तैनाती नहीं कर रहे हैं.
  • इससे अस्पताल पर आने वाले मरीज बिना इलाज के ही वापस लौटने के लिए मजबूर हैं.
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अस्पताल पर गरिमा श्रीवास्तव की तैनाती हुई थी, लेकिन तैनाती के कुछ दिन बाद ही इनको ट्रेनिंग के लिए भेज दिया गया.
  • ट्रेनिंग पर जाने के बाद इस अस्पताल पर चिकित्सक नहीं बैठ रहे हैं.

महीनों बीत जाने के बाद भी अस्पताल पूरी तरह से बिना चिकित्सक के भरोसे चल रहा है. वहीं सीएमओं का कहना है कि चिकित्सकों की कमी होने से समस्या हो रही है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details