संत कबीर नगर:डीएम दिव्या मित्तल ने सोमवार को संत कबीर नगरका कार्यभार संभाला. इसके बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि जिले का विकास और लोगों की समस्याओं का निस्तारण करना पहली प्राथमिकता रहेगी. साथ ही कोविड-19 संक्रमण का बचाव और विकास पर उनका जोर रहेगा.
संत कबीर नगर: डीएम दिव्या मित्तल ने कमान संभालने के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस - डीएम दिव्या मित्तल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
यूपी के संत कबीर नगर जिले का कार्यभार संभालने के बाद जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सोमवार को मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
डीएम दिव्या मित्तल ने सोमवार को संत कबीर नगर का कार्यभार संभाल लिया है. दिव्या मित्तल 2013 बैच की आईएएस हैं. वह मूल रूप से दिल्ली की निवासी हैं. बतौर डीएम संत कबीर नगर जिले में उनकी यह पहली तैनाती है. वह इसके पहले बरेली विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष थीं. इसके पूर्व वह मेरठ, गोंडा और सीतापुर में विभिन्न पदों पर सेवा दे चुकी हैं.
डीएम दिव्या मित्तल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता जिले का विकास और फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करना होगा. उन्होंने कहा कि यह विकास के क्षेत्र में पिछड़ा जनपद है. यहां विकास के लिए आने वाली योजनाओं को लोगों के बीच पहुंचाने का काम किया जाएगा. पीड़ितों को न्याय मिले और कानून व्यवस्था बेहतर रहे, इस पर पूरा जोर दिया जाएगा.