भदोही : डीएम राजेन्द्र प्रसाद ने तीनों तहसीलों के आलाधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है. जिसमें भदोही के एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा को औराई का उपजिलाधिकारी बनाया है. ज्ञानपुर के अपर उपजिलाधिकारी योगेंद्र साहू को भदोही का एसडीएम नियुक्त किया है. औराई के उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर को ज्ञानपुर के उपजिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी है.
एसडीएम के कार्यक्षेत्रों में जिलाधिकारी ने किया बदलाव - भदोही एसडीएम ट्रांसफर खबर
जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने तीनों तहसीलों के डिप्टी जिलाधिकारी के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है. चर्चा है कि लगातार बढ़ रहे भ्रष्टाचार की वजह से डीएम ने ये फैसला लिया है.
![एसडीएम के कार्यक्षेत्रों में जिलाधिकारी ने किया बदलाव राजेन्द्र प्रसाद, डीएम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9518186-623-9518186-1605145788801.jpg)
आलाधिकारियों का बदला ठिकाना
डीएम ने सभी एसडीएम को तत्काल प्रभाव से नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है. जिसको देखते हुए एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा ने औराई में पदभार ग्रहण कर लिया है. औराई के एसडीएम रहे चंद्रशेखर ने ज्ञानपुर कार्यालय में पहुंचकर अपने दायित्व का निर्वहन किया और अपर उप जिलाधिकारी योगेन्द्र कुमार साहू ने भदोही का जार्ज लिया है. डीएम राजेन्द्र प्रसाद का कहना है कि पिछले कई महीनों से अधिकारी एक ही तहसील में बने हुए थे, इसलिए बदलाव जरूरी था. हालांकि चर्चा ये है कि लगातार बढ़ रहे भ्रष्टाचार को देखते हुए डीएम ने बदलाव का फैसला लिया है.