उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर में तीन अवैध अस्पताल सील, दर्ज होगी एफआईआर - सीएमओ इंद्रविजय विश्वकर्मा

संत कबीर नगर में तीन अस्पतालों को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

etv bharat
संत कबीर नगर के अवैध अस्पताल सील

By

Published : Jun 23, 2022, 2:57 PM IST

संत कबीर नगर: जिले में मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे तीन अस्पतालों को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध अस्पताल संचालकों को हड़कंप मचा हुआ है. जिला अधिकारी दिव्या मित्तल ने तीन सदस्यों की टीम गठित कर अवैध संचालित हो रहे अस्पतालों पर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया था. इसी क्रम में गुरुवार उप जिला अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने खलीलाबाद सदर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे तीन अस्पतालो को सील किया है. साथ ही एफआईआर दर्ज करने का भी निर्देश दिए हैं.

संत कबीर नगर के तीन अस्पतालों को जिला प्रशासन ने किया सील

इसे भी पढ़े-राजधानी के अवैध अस्पतालों पर चला स्वास्थ्य विभाग का हंटर

जिला प्रशासन ने अपूर्वा हॉस्पिटल,हमीदिया हॉस्पिटल, अयोध्या आई केयर हॉस्पिटल पर सील की करवाई की है. इससे शहर में अवैध रूप से संचालित हो रहे बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. सीएमओ इंद्रविजय विश्वकर्मा ने बताया कि शहर में अवैध रूप से चल रहे हॉस्पिटलों पर सील की करवाई की जा रही है और उनके संचालकों पर भी एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप



ABOUT THE AUTHOR

...view details