संत कबीर नगर: जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. जिले में अलाव की व्यवस्था को लेकर ईटीवी भारत ने बीते दिनों खबर को प्रमुखता से चलाया था. जिसके बाद प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराई है.
जिले में 1 सप्ताह से ठंड ने दस्तक दे दी है. 3 दिनों से ठंड का सितम लगातार कोहरे के साथ जारी है. ठंड के कारण यात्री और राहगीर ठिठुर रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा अभी तक जिले के एक भी स्थान पर अलाव की व्यवस्था नहीं कराई गई थी. ईटीवी भारत ने शुक्रवार को इस खबर को प्रमुखता से चलाया था. जिसके बाद जिला प्रशासन की नींद खुली और प्रशासन ने जिले के प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराई है.