उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खबर का असर: जिले में प्रमुख चौराहों पर अलाव की व्यवस्था - शहर में नहीं अलाव की व्यवस्था

संत कबीर नगर जिले में ठंड को देखते हुए प्रशासन की ओर से प्रमख चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई. बता दें कि ईटीवी भारत की खबर पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया और प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की.

प्रमुख चौराहों पर अलाव की व्यवस्था
प्रमुख चौराहों पर अलाव की व्यवस्था

By

Published : Dec 13, 2020, 3:49 PM IST

संत कबीर नगर: जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. जिले में अलाव की व्यवस्था को लेकर ईटीवी भारत ने बीते दिनों खबर को प्रमुखता से चलाया था. जिसके बाद प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराई है.

जानकारी देते संवाददाता.

जिले में 1 सप्ताह से ठंड ने दस्तक दे दी है. 3 दिनों से ठंड का सितम लगातार कोहरे के साथ जारी है. ठंड के कारण यात्री और राहगीर ठिठुर रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा अभी तक जिले के एक भी स्थान पर अलाव की व्यवस्था नहीं कराई गई थी. ईटीवी भारत ने शुक्रवार को इस खबर को प्रमुखता से चलाया था. जिसके बाद जिला प्रशासन की नींद खुली और प्रशासन ने जिले के प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराई है.

इसे भी पढ़ें:ठंड से ठिठुर रहे लोग, जिले में नहीं जल रहा अलाव

शुक्रवार शाम खबर चलने के बाद प्रशासन ने जिम्मेदारों को निर्देशित किया कि जिले के प्रमुख चौराहे और नगर पालिका परिषद क्षेत्र के हर वार्ड में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. जिसको लेकर नगर पालिका के कर्मचारी जगह-जगह अलाव जलाने के लिए लकड़ी गिराते हुए नजर आए. नगर पालिका परिषद खलीलाबाद ने मेहदावल बाईपास पर अलाव जलाने के लिए लकड़ी का इंतजाम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details