संतकबीरनगर:केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बुधवार को धनघटा में भाजपा ने 'सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण' जनसभा का आयोजन किया. जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इसी के साथ 2024 में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने की बात कही. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष सिर्प गरीबों को लूटने का काम कर रहा है.
जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने डबल इंजन की सरकार द्वारा संतकबीरनगर की तस्वीर बदलने वाला करार दिया. वहीं, उन्होंने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर पूर्वांचल को ‘बर्बाद’ करने का आरोप लगाया. उन्होंने साथ ही दावा किया कि जबसे भारतीय जनता पार्टी की ‘डबल इंजन’ सरकार सत्ता में आई है. उसने पूर्वांचल का नक्शा बदल दिया है. 2017 से पहले जिले में भाजपा की सभा में लोगों आने से रोका जाता था.