संतकबीर नगर: विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में चर्चित नेताओं का दौरा शुरू हो गया है. बुधवार को खलीलाबाद में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पहुंचे. उन्होंने यहां आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी अंकुर राज तिवारी के पक्ष में कार्यकर्ताओं में जोश भरा. डिप्टी सीएम ने पूर्व की समाजवादी पार्टी और बसपा सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि ये सरकारें सिर्फ प्रलोभन देतीं रहीं हैं. भारतीय जनता पार्टी ने अपने काम को जनता के सामने करके दिखाया है.
इसे भी पढ़ेंःडिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पत्नी संग डाला वोट, बोले- प्रचंड बहुमत से बनेगी योगी सरकार
कार्यकर्ता सम्मेलन में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर जमकर हमलावर हुए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दोनों सरकारों ने सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम किया है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विकास के दावों को सच करते हुए धरातल पर पहुंचाने का काम किया है.
खलीलाबाद के भाजपा प्रत्याशी अंकुर राज तिवारी के पक्ष में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने बीच एक ऐसे उम्मीदवार को पेश किया है जो खलीलाबाद से चुनाव जीत रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी और पूरे प्रदेश में खुशहाली होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप