संतकबीर नगर:जिले के सूर्य इंटरनेशनल एकेडमी से शिक्षक को निकाले जाने से नाराज छात्रों ने विद्यालय परिसर में जमकर तोड़फोड़ की. आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कई स्कूली बसों के शीशे तोड़कर जमकर बवाल किया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छात्रों को शांत कराया.
सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में छात्रों ने की तोड़फोड़. इसे भी पढ़ें- राज्यपाल आनंदी बेन पहुंचीं बाराबंकी, थाने में स्कूली छात्राओं की लगाई क्लास
जानिये क्या है पूरा मामला
- मामला संतकबीरनगर जिले के सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी का है.
- प्रबंधक ने विद्यालय में तैनात कौशल नाम के शिक्षक को निकाल दिया था.
- जिसके बाद से छात्रों में आक्रोश है.
- शिक्षक को वापस लाने की मांग को लेकर छात्रों ने विद्यालय परिसर में जमकर तोड़फोड़ की.
- छात्रों ने कई बसों के शीशे तोड़ दिये, साथ ही प्रबंधक की कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दी.
- जानकारी के मुताबिक स्कूल बीजेपी विधायक जय चौबे के भाई डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी का है.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना पर काबू पाया.
मामले की जांच की जा रही है. घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- रमेश कुमार, सीओ सदर