भदोही: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी बिगुल बज चुका है, लेकिन सभी प्रत्याशियों को परिसीमन, आरक्षण तथा चुनाव की तारीखों का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करने में लग चुके हैं. हर चौराहे पर लोग चुनाव की ही बात करते दिख रहे हैं. बता दें कि भदोही जिले को 6 ब्लॉकों में बांटा गया है. इस बार के चुनाव में पिछली बार से 1 लाख अधिक उम्मीदवार भाग ले रहे हैं.
जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 11 लाख 28, 874 है. अगर ग्राम पंचायत सदस्यों की बात की जाए तो 7,00,045 ग्राम पंचायत सदस्य जिले से चुने जाते हैं. वहीं 683 क्षेत्र पंचायत सदस्य जिले में चुनकर पंचायत पहुंचते हैं. अगर जिला पंचायत सदस्यों की बात की जाए तो 26 जिला पंचायत सदस्य जिले से चुनकर पंचायत भवन पहुंचते हैं. हालांकि पहले इनकी संख्या 27 थी, लेकिन 16 ग्राम पंचायतों के भदोही नगर पालिका में जाने की वजह से एक जिला पंचायत सदस्य की संख्या कम हो गई है. वहीं ग्राम प्रधानों की बात करें तो पहले 561 ग्राम प्रधान चुने जाते थे, लेकिन इस बार सिर्फ 545 ग्राम प्रधानी चुने जाएंगे.
अगर जातिगत आंकड़े की बात की जाए तो जिले में सबसे अधिक आरक्षित सीटें औराई में पिछले साल थीं. इस बार भी लगभग वही समीकरण रहने वाला है. पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए 119 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं.
ब्लॉक और आरक्षण
भदोही ब्लॉक में पहले 123 गांव आते थे, लेकिन 16 गांव के नाम कट जाने की वजह से अब वहां 108 ग्राम पंचायत ही बची हैं. पिछले इलेक्शन की बात की जाए तो भदोही ब्लॉक में 9 सीटें अनुसूचित जाति की महिलाओं की, 12 ओबीसी महिलाओं के लिए रिजर्व थी, जबकि यहां उस समय 123 ग्राम पंचायत क्षेत्र थे.
पंचायत सदस्यों की संख्या. ज्ञानपुर ब्लॉक की बात करें तो यहां 92 ग्राम पंचायत की सीटें हैं. जिसमें से ओबीसी के लिए 16 सीटें, महिलाओं के लिए 8 सीटें, शेड्यूल कास्ट के लिए 14 सीटें, महिला शेड्यूल कास्ट के लिए 7 सीटें आरक्षित की गई थी. 15 महिला सीटें ऐसी थीं जिन पर सामान्य महिलाओं ने चुनाव लड़ा था.
अभोली ब्लॉक में कुल 56 ग्राम पंचायत क्षेत्र हैं, जिनमें 9 शेड्यूल कास्ट, आरक्षित में 5 महिलाओं के लिए, 10 ओबीसी में से 6 महिलाओं के लिए आरक्षित, सामान्य 8 महिलाएं यहां से पिछली बार चुनाव लड़ी थीं. यहां 56 ग्राम पंचायत क्षेत्रों में 33 सीटें ऐसी थी जो आरक्षित थीं.
सुरियावा ब्लॉक में शेड्यूल कास्ट के लिए 10 सीटें आरक्षित थीं. उन 10 सीटों में 6 महिलाओं के लिए, ओबीसी की 12 सीटों में से 7 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित थीं. जबकि सामान्य महिलाओं के लिए 10 सीटें आरक्षित हैं. इस ब्लॉक में 47 सीटें ऐसी थीं जो आरक्षित थीं.
औराई ब्लॉक भदोही जिले का सबसे बड़ा ब्लॉक है, जिसमें 125 ग्राम पंचायत की सीटें हैं. यहां 18 शेड्यूल कास्ट की सीटें आरक्षित थीं, जिनमें 10 शेड्यूल कास्ट की महिलाओं ने चुनाव लड़ा था. अगर ओबीसी की बात करें तो यहां 22 सीटें आरक्षित थीं, जिसमें 12 ओबीसी महिलाओं ने चुनाव लड़ा था. वहीं सामान्य के लिए 20 महिला सीटें आरक्षित की गई थीं. औराई के 125 ग्राम पंचायत सीटों में से 62 सीटें आरक्षित की गई थीं. इस बार भी उम्मीद है कि इस ब्लॉक में सबसे अधिक सीटें आरक्षित रहेंगी.
भदोही के डीग ब्लॉक की बात करें तो यहां 14 शेड्यूल कास्ट की सीटों में 8 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित थीं, जबकि 17 ओबीसी सीटों में से 9 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित थीं. इसके अलावा सामान्य के लिए 16 महिला सीटें आरक्षित की गई थीं. यहां 98 ग्राम पंचायत की सीटें हैं, जिनमें से 56 सीटों को आरक्षित किया गया था.