उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...यहां होती है डायन माता की पूजा, पूरी होती हैं भक्तों की मुरादें - santkabir nagar news

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के एक गांव में लोग डायन की पूजा करते हैं. इस गांव में बकायदा डायन माता का मंदिर भी स्थापित है. सैकड़ों लोग यहां डायन माता की पूजा करने पहुंचते हैं.

डायन माता की मूर्ती.

By

Published : Oct 23, 2019, 12:59 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीरनगरः यूं तो आपने कई देवी-देवताओं की पूजा करते हुए सुना और देखा होगा, लेकिन संतकबीर नगर जिले में एक ऐसा गांव है, जहां लोग डायन की पूजा करते हैं. सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर है, लेकिन ये बात सच है.

भगवानपुर गांव में होती है माता डायन की पूजा.

इस गांव में डायन माता के नाम से मंदिर भी स्थापित है. यहां रोज सैकड़ों लोग पूजा करने पहुंचते हैं. मान्यता है कि जो भी इस मंदिर में पहुंचकर अपना मत्था टेकता है, उसकी हर मुराद पूरी होती है. इस मंदिर की चर्चा जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में है.

जिले के खलीलाबाद शहर मुख्यालय से 15 किलोमीटर पूर्व में भगवानपुर गांव में माता डायन नाम से एक मंदिर की स्थापना की गई है. लगभग 20 वर्ष पूर्व गांव के एक व्यक्ति ने इस मंदिर को स्थापित किया था. ग्रामीणों का कहना है पहले इस गांव में मंदिर नहीं था, लोग ऐसे ही डायन माता की पूजा करते थे.

यहां रोज लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा होती है. माता डायन के नाम का यह मंदिर पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों की मानें तो धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भी भक्त इस मंदिर पर सच्चे मन से मुरादें मांगता है, माता डायन उनकी सारी मुरादें पूरा करती हैं. मुरादें पूरी होने पर भक्त यहां कड़ाही और चुनरी भी चढ़ाता है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details