उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल के गेट पर दबंगों ने किया जबरन निर्माण, प्रिंसिपल और छात्रों ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

संतकबीरनगर जिले में दबंगों ने स्कूल के गेट पर निर्माण कराके उसे बंद कर दिया. गेट बंद हो जाने से बच्चों को स्कूल जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. प्रिंसिपल और विद्यार्थियों ने इसकी शिकायत डीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक से की है.

etv bharat
खलीलाबाद इंटर कॉलेज

By

Published : Jul 12, 2022, 7:11 PM IST

संतकबीरनगरः जिले के दबंगो की दबंगई बढ़ती जा रही है. यहां दबंगों ने वर्षों पुराने स्कूल के गेट पर सत्ता पक्ष की शह पर निर्माण कार्य करा दिया. स्कूल जमीन को खुद की जमीन बताकर उस पर जबरन निर्माण करा लेने के बाद स्कूली बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दबंगो की दबंगई से परेशान स्कूल के प्रिंसिपल, प्रबंधक ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही स्कूली बच्चों ने भी डीएम से ये अपील की है कि गेट पर हुए पक्के निर्माण को ध्वस्त कराकर उनके आने-जाने का रास्ता क्लियर किया जाए.

खलीलाबाद इंटर कॉलेज

बता दें, कि जिला मुख्यालय स्थित खलीलाबाद इंटर कॉलेज के गेट पर विजय कृष्ण ओझा नाम के व्यक्ति ने जबरन निर्माण कार्य कराते हुए बच्चों के आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया है. स्कूल के गेट पर निर्माण कराए जाने के बाद बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. यहां पढ़ने वाले 1,200 बच्चों को सकरी गली से होकर गुजरना पड़ रहा है. साथ ही ऊंची दीवार को भी लांघना पड़ रहा है.

पढ़ेंः 15 अगस्त को सभी मुसलमान अपने घरों, दुकानों और स्कूल में फहराए तिरंगा, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की अपील

पूरे मामले पर जहां स्कूली बच्चों ने अपना दर्द बयां किया, वहीं स्कूल के प्रिंसिपल ने भी अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि भाजपा और संघ के नेताओं की शह पर विजय कृष्ण ओझा ने स्कूल गेट पर जबरन निर्माण किया है, जिसके चलते बच्चे परेशान हैं. प्रिंसिपल ने बताया कि इसकी शिकायत डीएम से लेकर मुख्यमंत्री महोदय तक की गई है. जिसमें ये निवेदन किया गया है कि जल्द से जल्द बच्चों की इस समस्या का समाधान किया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details