संतकबीरनगरः जिले के दबंगो की दबंगई बढ़ती जा रही है. यहां दबंगों ने वर्षों पुराने स्कूल के गेट पर सत्ता पक्ष की शह पर निर्माण कार्य करा दिया. स्कूल जमीन को खुद की जमीन बताकर उस पर जबरन निर्माण करा लेने के बाद स्कूली बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दबंगो की दबंगई से परेशान स्कूल के प्रिंसिपल, प्रबंधक ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही स्कूली बच्चों ने भी डीएम से ये अपील की है कि गेट पर हुए पक्के निर्माण को ध्वस्त कराकर उनके आने-जाने का रास्ता क्लियर किया जाए.
बता दें, कि जिला मुख्यालय स्थित खलीलाबाद इंटर कॉलेज के गेट पर विजय कृष्ण ओझा नाम के व्यक्ति ने जबरन निर्माण कार्य कराते हुए बच्चों के आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया है. स्कूल के गेट पर निर्माण कराए जाने के बाद बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. यहां पढ़ने वाले 1,200 बच्चों को सकरी गली से होकर गुजरना पड़ रहा है. साथ ही ऊंची दीवार को भी लांघना पड़ रहा है.