संत कबीर नगरः जिले में एक सनकी भतीजे ने चाचा की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्यारोपी भतीजा मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
मामला कोतवाली खलीलाबाद के कांटे चौकी अंतर्गत डड़वा गांव का है. मृतक रुस्तम अली (50) की बेटी साइना ने बताया कि शनिवार सुबह 9 बजे पिता रुस्तम घर के बाहर चारपाई पर सोए हुए थे. उसी दौरान भतीजे मेराज ने बकरा काटने वाले धारदार हथियार से उसके पिता की गला रेतकर हत्या कर दी. चिल्लाने की आवाज सुनकर सभी परिजन छत से दौड़कर नीचे आए. इस बीच मेराज ने पिता पर कई वार कर दिए और हथियार लहराता हुआ भाग निकला.