संतकबीर नगर: जिले में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हरियाणा से बिहार जा रही हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की 2483 बोतल बरामद की है. वहीं मामले में पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है.
संतकबीरनगर: हरियाणा से बिहार जा रही अवैध शराब बरामद, दो तस्कर हुए गिरफ्तार - 2483 अवैध शराब की बोतल
उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से 2483 अवैध शराब की बोतल, तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
अवैध शराब की तस्करी करने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानिए पूरा मामला-
- जिले में पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वालों को पकड़ लिया है.
- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फर्जी नंबर की रिकवरी वैन द्वारा ले जाई जा रही अवैध शराब की एक बड़ी खेप को जब्त कर लिया है.
- पुलिस ने मौके से पचासी गत्तों में रखी अवैध अंग्रेजी शराब की 2483 बोतलें, तमंचा और कारतूस बरामद की है.
- वहीं पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
- दोनों तस्कर प्रदीप जाट, कुलबीर जाट हरियाणा प्रांत के सोनीपत जिले के रहने वाले हैं.
- इस बड़ी सफलता पर पुलिस टीम को 5000 का इनाम दिया गया है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST