संतकबीर नगर: बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली - गोरखपुर मेडिकल कॉलेज
यूपी के संतकबीर नगर में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है. गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली
संतकबीर नगर:घटना जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के शनिचरा बाजार की है. बाइक सवार बदमाशों ने बाजार में एक युवक को गोली मार दी. गोली मारकर बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया गया. डॉक्टरों ने घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.
- मामला जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के शनिचरा बाजार का है.
- यहां दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मार दी.
- बाइक सवार तीन बदमाश युवक को गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
- गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- चिकित्सकों ने युवक को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.
- फिलहाल पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी हैं और उनकी तलाश की जा रही है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST