संतकबीरनगर: जनपद के महुली थाना क्षेत्र से मंगलवार को एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां दो पक्षों के बीच विवाद सुलझाने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर एक पक्ष ने हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया. साथ ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज उनकी तलाश में जुट गई.
जानकारी के अनुसार, रेवटा गांव निवासी चन्द्रशेखर का मोहरैया गांव के रहने वाले कुछ युवकों के बीच 20 दिन पूर्व कुआनो नदी में स्नान के दौरान मारपीट हुई थी. इस मारपीट के बाद दोनों ही गांवों के बीच विवाद चल रहा था. वहीं, मंगलवार की दोपहर चन्द्रशेखर काली जगदीशपुर स्थित टेंट हाउस पर सामान पहुंचाने गया था. इसी दौरान मोहैरया गांव के युवकों और महिलाओं ने चन्द्रशेखर को पकड़ लिया. इसके बाद लाठी-डंडे से उसकी पिटाई करने लगे. चन्द्रशेखर ने किसी तरह खुद को बचाते हुए टेंट हाउस के अंदर चला गया. इसके बाद टेंट संचालक ने शटर डाउन करके चन्द्रशेखर को बचा लिया. चन्द्रशेखर ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस चौकी काली जगदीशपुर में तैनात सिपाही प्रशांत त्रिपाठी और अरुण कुमार गौड़ मौके पर पहुंच गए. पुलिसकर्मियों ने मामला शांत कराने की कोशिश की. इसी दौरान वहां मौजूद लोग पुलिसकर्मियों से भिड़ गए. साथ ही पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने लगे. देखते ही देखते पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस पत्थरबाजी में दोनों सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए.